- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अंबेडकर नगर
- Crime: चाय वाले की लव स्टोरी का अंत, पहले से था शादीशुदा फिर भी...
Crime: चाय वाले की लव स्टोरी का अंत, पहले से था शादीशुदा फिर भी...
UP News। अंबेडकरनगर जिले में अंबेडकर राजकीय उद्यान में एक प्रेमी युगल Loving couple ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों ने मरने से पहले शादी की। प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। जहर खाने से पहले प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका ने इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा में दम तोड़ दिया। प्रेमी के दो बच्चे है और जिले का, जबकि 19 साल की प्रेमिका अयोध्या जिले के पूरा बाजार की है।
पुलिस ने बताया कि सूरज वर्मा की दो लड़कियां हैं। सूरज दिल्ली में चाय की दुकान चलाता था। गर्मी की छुट्टी में परिवार के साथ गांव आया था। दो दिन पहले ही उसने अपनी पत्नी और बच्चों को दिल्ली भेजा था। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं लड़की का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सामान्य स्थिति होने के बाद पूछताछ की जाएगी। लड़की अयोध्या जनपद के पूरा बाजार की बताई जा रही है।
सूरज वर्मा के गांव केलोगों ने बताया लड़की से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थी। किस कारण से दोनों ने जहर खाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सूरज अपने पिता का अकेला लड़का था। लगभग 10 वर्ष पहले उसके पिता की मौत हो गई है। उसके इस कदम के बाद पूरा परिवार हैरान है। चर्चा इस बात की है कि आखिर क्या हालात बन गए थे कि जहर खाना पड़ गया।