अंबेडकरनगर: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

बसखारी/अंबेडकरनगर। बसखारी कस्बे के मुख्य चौराहे से चंद कदम की दूरी पर 307 के आरोपी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के कपड़ों में लगी मिट्टी व पैर पूरी तरह से जमीन पर पड़ा होने के कारण शंका जताई जा रही है कि प्रकरण को आत्महत्या का रूप देने के लिए युवक की हत्या कर शव को लाकर चाय की दुकान में टांग दिया गया। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है।

बता दें कि मृतक युवक मोहित निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर का प्रेम प्रसंग बसखारी निवासी एक युवती से चल रहा था। जिसको लेकर युवक सोमवार को यूनियन बैंक के बगल स्थित युवती के चाय की दुकान पर पहुंच गया और शादी करने के लिए परिवार पर दबाव बनाने लगा। परिजनों ने जब मना किया तो युवक ने चाकू से युवती के ऊपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर

परिजनों के द्वारा बसखारी पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन में घायल अवस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बसखारी पुलिस ने युवती के पिता कल्लू के प्रार्थना पत्र पर युवक के विरुद्ध 307 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह युवक का शव चाय की दुकान में टीन शेड की बल्ली से लटकता हुआ पाया गया।

युवक का शव जिस टीन शेड की बल्ली से लटक रहा है। उसकी ऊंचाई करीब 8 फीट बताई जा रही है और फंदे की लंबाई करीब 4 फीट बताई जा रही है। साथ ही मृतक युवक के कपड़ों में लगी मिट्टी भी युवक की मौत के पहले हाथापाही की तरफ इशारा कर रही हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मामले को लेकर किसी तीसरे से युवक का विवाद हुआ हो और उसने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चाय की दुकान में लाकर टांग दिया। हालांकि मामला पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में ले लिया है। 

थाना अध्यक्ष बोले:- इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर इस प्रकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले:- अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देखने पर तो मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software