- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
Aligarh News : अलीगढ़ में दहेज के लिए तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर उसके शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया । बताया गया है कि चार साल पहले युवती की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में 12 लाख रुपये खर्च किये थे। लेकिन दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया । पीड़िता ने थाना अकराबाद में आरोपी पति के खिलाफ मुकमदा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी में पिता ने खर्च किये थे 12 लाख रुपये
पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता का आरोप है कि सात फरवरी को जब उसने ससुराल पक्ष की हरकतों का विरोध किया, तो हाथापाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई । वहीं, पति से शिकायत करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता अरशी ने थाना अकराबाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में थाना अकराबाद पुलिस प्रभारी अमरेश कुमार त्यागी ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।