डीएम आवास परिसर की बाउंड्री गिरी, बालिका की मौत

UP News : आगरा डीएम आवास परिसर की पिछली दीवार रविवार की शाम भरभरा कर गिर गई, जिसके मलवे में मोहनपुरा बस्ती के चार लोग दब गए। शोर शराबा होने पर भीड़ जुटी। लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंच गये। वहीं, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में पहुंचे और घायलों के उपचार के लिए प्रशासनिक टीम को लगाया।

एमजी रोड स्थित जिलाधिकारी आवास का पिछला हिस्सा मोहनपुरा इलाके से सटा हुआ है। आवास परिसर की दीवार करीब साढ़े सात फीट ऊंची है। दीवार के दूसरी तरफ बस्ती है। मोहनपुरा निवासी चरण सिंह भल्ले की ठेल लगाता है। शाम को वह ठेला लेकर दीवार के पिछले हिस्से में खड़ा था। नौ वर्षीय बेटी आरती उर्फ लालो भी उसके साथ थी। वह ठेला सजा रहा था। चरण सिंह मोहनपुरा में रामवीर के मकान में किराए पर रहता है।

यह भी पढ़े - Ballia Crime News: मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर

हादसे के समय रामवीर भी मौके पर मौजूद थे। बस्ती में रहने वाली आठ वर्षीय तमन्ना पुत्री सागर ठेला पर आई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। दीवार भरभरा कर ढह गई। चरण सिंह, रामवीर, आरती उर्फ लालो व तमन्ना मलबे के नीचे दब गए। ठेला भी तहस-नहस हो गया। तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर मौके पर आए। लोगों को मलबा दिखा। उसके नीचे कोई दबा हुआ है यह अंदाजा किसी को नहीं था। कुछ मिनट इसी में निकल गए।

उसके बाद बस्ती के दो युवकों ने शोर मचाया। ठेला वाला नीचे दबा हुआ है। उसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम भानु चंद्र गोस्वामी बस्ती में आ गए। घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए अधीनस्थों को लगाया। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बस्ती वालों को यकीन दिलाया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं होगी। वह घायलों को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे। आरती उर्फ लालो को बचाया नहीं जा सका। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software