- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- Agra Crime : सुबह कामवाली आई तो कांप गई उसकी रूह, फंदे पर लटका था मालिक का शव, बेड पर पड़ी थी मां और...
Agra Crime : सुबह कामवाली आई तो कांप गई उसकी रूह, फंदे पर लटका था मालिक का शव, बेड पर पड़ी थी मां और बेटे की लाश!
आगरा। थाना न्यू आगरा के लायर्स कॉलोनी में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप है। पुलिस के मुताबिक तरुण चौहान नाम के व्यक्ति के घर आज सुबह जब नौकरानी पहुंची तो उसने देखा कि तरुण चौहान का शव फंदे से लटका हुआ है और उनकी मां और 12 वर्षीय बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है ।
पुलिस उपायुक्त सूरज राय के मुताबिक प्रथम दृष्टया मां और बेटे को पहले प्वाइजन दिया गया है और उसके बाद संभवत है तरुण चौहान ने आत्महत्या की है फील्ड यूनिट मौके पर साक्ष्य इकट्ठे कर रही है मामले की जांच शुरू कर दी गई है उनकी पत्नी को सूचना दी गई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा । हालांकि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग इसमें हत्या की भी आशंका जाता रहे हैं ।