भाजपा प्रत्याशी को हराने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए व्यापक जन अभियान चलाएगी सीटू : शर्मा

लोकसभा चुनाव 2024 में मजदूर संगठन सीटू की क्या समझ है और मजदूर वर्ग की क्या भूमिका होनी चाहिए उक्त विषय पर आज सीटू गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं की बैठक सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सीटू जिला महासचिव रामसागर ने किया। बैठक में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कामरेड तपन सेन ने संबोधित करते हुए मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के इन 10 वर्षों में मजदूरों की रोजी-रोटी तथा कामकाजी स्थितियों पर निरंतर हुई अनदेखी के चलते भाजपा प्रत्याशी को हराने का प्रण लिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान भारी कुर्बानियां देकर हासिल किए गए मजदूरों के अधिकारों में बड़े कार्पोरेट घरानों के पक्ष में बदलने का प्रयास किया गया। मजदूरों को सम्मान पूर्वक जीवन और जीविका के लिए ट्रेड यूनियन द्वारा दिए गए सुझावों/ मांगों को मोदी सरकार ने अनसुना कर दिया। उन्होंने बताया कि आज देश, संविधान, लोकतंत्र व मजदूरों के हक अधिकारों की लड़ाई को बचाना है तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को हराना बहुत जरूरी है। सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना ने मजदूरों के समक्ष चुनौतियां और चुनाव में मजदूर वर्ग की क्या भूमिका होनी चाहिए इस मुद्दे पर सीटू की समझ को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।

यह भी पढ़े - ट्रक की चपेट में आने से महिला टीचर की मौत, मचा कोहराम

बैठक की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने गंभीरता पूर्वक बैठक में चर्चा की और बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी को हराने और इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीटू कार्यकर्ता पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार व जनसंपर्क अभियान चलाने का काम करेंगे। इस दौरान गंगेश्वर दत्त शर्मा जिलाध्यक्ष सीटू ने कहा कि इस बार देश की दुर्दशा नहीं होने दी जाएगी और देश की तरक्की के लिए हम सबको एकजुट होकर अपने मतों के महत्व को समझना होगा वर्ना हम सब सिर्फ पछतावा ही करते रहें जाएंगे और देश की दुर्दशा होती चली जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software