लखीसराय के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी, छात्रों ने किया हंगामा, एंबुलेंस में भी तोड़फोड़

लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच एक छात्रा ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. छात्रा की पहचान वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अष्टपुर सतपुरा निवासी सुनील चौधरी की पुत्री संजना कुमारी के रूप में की गई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गये और जमकर बवाल शुरू कर दिया.

छात्रों ने एंबुलेंस में किया तोड़ फोड़

यह भी पढ़े - दिल्ली: व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमसीडी वार्ड समिति चुनाव जारी 

आक्रोशित स्टूडेंट्स द्वारा एम्बुलेंस के लेट से पहुंचने की वजह से उसके साथ भी तोड़फोड़ की की गई. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी रौशन कुमार एवं एसडीएम निशांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र छात्रों को समझाने की कोशिश में जुट गये थे. हालांकि आक्रोशित छात्र कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर घंटों हंगामा करते रहे. काफी प्रयास के बाद भी छात्र शांत होने को तैयार नहीं थे.

डीएम के आश्वासन पर शांत हुए छात्र

आखिर में जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार कॉलेज पहुंचे और मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद घटनास्थल पर ही शव का पंचनामा कराया गया. तब जाकर आक्रोशित छात्र कुछ शांत हुए.

कमरा नंबर-105 में रहती थी छात्रा

बताया जाता है कि वैशाली की रहने वाली छात्रा संजना कॉलेज के हॉस्टल के कमरा नंबर-105 में रहकर पढ़ाई कर रही थी. जहां उसने शनिवार की सुबह करीब दस बजे पंखे में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

कई मुद्दों को लेकर आक्रोश में थे छात्र

इस घटना के संबंध में एसडीओ डॉ निशांत ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्लास से बाहर आ गए थे और कॉलेज प्रबंधन के विरोध जमकर हंगामा कर रहे थे. छात्रों के द्वारा बताया जा रहा था कि 14 जुलाई से बिना पुस्तक उपलब्ध कराये सेमेस्टर वन की पढ़ाई प्रारंभ की गयी और अक्तूबर में परीक्षा थी. इसलिए छात्रों का रिजल्ट काफी खराब हुआ था. मृत छात्रा को इस परीक्षा में मात्र दो सीजीपीए मिला था. जिससे छात्रा डिप्रेशन में थी और उसी वजह से यह कदम उठायी है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई को लेकर पर्याप्त समय दिये बिना परीक्षा लेने, शिक्षकों की कमी आदि को लेकर छात्र आक्रोशित दिख रहे थे.

मौके पर पुलिस ने किया कैंप

कॉलेज प्रशासन का पक्ष रखते हुए एसडीओ ने कहा कि पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से संबंध इस कॉलेज के द्वारा परीक्षा का आयोजन से कोई लेना देना नहीं है. इस पर यूनिवर्सिटी द्वारा ही फैसला लिया जाता है. घटना के बाद से ही गर्ल्स हॉस्टल में ताला लगा दिये जाने से छात्र और भी उग्र हो गये थे. मौके पर एसपी पंकज कुमार, एएसपी रोशन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार आदि भी लगातार कैंप किये हुए थे.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software