- Hindi News
- Top News
- Jodhpur News: कुत्तों ने भाई-बहन को दौड़ाया, मालगाड़ी से कटकर दोनों की दर्दनाक मौत
Jodhpur News: कुत्तों ने भाई-बहन को दौड़ाया, मालगाड़ी से कटकर दोनों की दर्दनाक मौत
जोधपुर : पालतू कुत्तों के कारण दो मासूमों की जान चली गई। मामला राजस्थान के जोधपुर का है। यहां के बनार इलाके में दो स्कूली बच्चों को कुत्तों ने ऐसा दौड़ाया कि वह दौड़ते-दौड़ते मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई, जब बच्चे कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे थे। दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे और स्कूल से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक घर के कुछ पालतू कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बच्चे डरकर भागने लगे और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए। घटना की जानकारी के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देख कोहराम मच गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। युवराज के पिता मदन सिंह कर्नाटक में बिजनेस करते हैं। बच्ची अनन्या के पिता प्रेम सिंह ने पेट डॉग्स के मालिक ओमप्रकाश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ओमप्रकाश राठी का एक डॉग जर्मन शेफर्ड और दूसरा पामेलियन ब्रीड का था। इस घटना के बाद नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एडीसीपी जोधपुर नाजिम अली ने कहा कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।