गुजरात हड़प्पा काल से ही विकसित क्षेत्र: कांग्रेस नेता गोहिल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना 

अहमदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत धारणा है कि जब वह मुख्यमंत्री बने तब गुजरात विकसित राज्य बना ‘‘ क्योंकि यह क्षेत्र और उसके लोग हड़प्पा सभ्यता के समय से ही विकसित हैं।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोहिल ने कहा कि विकास तो गुजराती लोगों के डीएनए में है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई दावा करता है कि राज्य उसके कारण ही विकसित बना तो यह राज्य का अपमान है।’’ 

गोहिल ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के इस दावे को खारिज कर दिया कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब (संप्रग की) तत्कालीन केंद्र सरकार गुजरात में निवेश करने को इच्छुक विदेशी निवेशकों को धमकाती थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके प्रयासों और पहल खासकर ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ से गुजरात विकसित राज्य बना। मैं प्रधानमंत्री से गुजरात में धोलावीरा और लोथल समेत हड़प्पा सभ्यता के इतिहास पर नजर डालने की अपील करता हू जो हजारों साल पहले मौजूद थी।’’ 

यह भी पढ़े - तैंतीस हजार शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा, ‘‘आप पायेंगे कि गुजरात क्षेत्र और उसके लोग हजारों साल पहले भी किसी अन्य सभ्यता से अधिक विकसित थे क्योंकि विकास तो गुजराती लोगों के डीएनए में है। इस पृष्ठभूमि में यदि कोई दावा करता है कि गुजरात ने उसके कारण ही विकास हासिल किया तो यह गुजरात का अपमान है।’’ वह ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर आज मोदी द्वारा दिये गये भाषण का हवाला दे रहे थे।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software