नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए कौन है कितना अमीर?

बिहार की राजनीति में रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के अलावा आठ अन्य मंत्रियों ने शपथ लिया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की मौजूदगी में सभी को गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.
नीतीश कुमार और राज्यपाल

मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के सम्राट चौधरी को शपथ दिलायी गयी. तीसरे नंबर पर भाजपा के ही विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. जिन आठ नेताओं को मंत्री बनाया गया. उसमें भाजपा के तीन सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार, जदयू के मुख्यमंत्री के अलावा तीन विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार, हम (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) के एक संतोष कुमार और एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार मंत्री बनाये गये.

सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी (भाजपा), उप मुख्यमंत्री : साल 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सम्राट चौधरी के पास 1,50,00 हजार नकदी है, वहीं, उनके दो बैंक खातों में कुल मिलाकर 7,74,606 रुपये हैं. इसके अलावा उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,32,58,408 रुपये की कृषि भूमि है, जबकि 5,21,56,744 रुपये की गैर-कृषि भूमि है.

यह भी पढ़े - सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा (भाजपा), उप मुख्यमंत्री : विजय कुमार सिन्हा के पास 91,82,000 रुपये की चल संपत्ति और 3,05,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास 86, 88, 470 रुपये नकद और पत्नी के नाम 3 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 70 लाख रुपये की संपत्ति भी विरासत में मिली है

विजय कुमार चौधरी

विजय कुमार चौधरी (जदयू), मंत्री: 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक विजय कुमार चौधरी के पास कुल 99, 67, 000 हजार रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें अचल संपत्ति 67 लाख रुपये और चल संपत्ति 32 लाख रुपये है. वहीं, विजय कुमार चौधरी की पत्नी के पास कुल 1.8 करोड़ रुपये की संपत्ति है

विजेंद्र प्रसाद यादव

विजेंद्र प्रसाद यादव (जदयू), मंत्री : बिजेंद्र यादव के पास 2.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 88 लाख रुपये अचल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 5 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास भी 100 ग्राम सोना है.

प्रेम कुमार

प्रेम कुमार (भाजपा), मंत्री : भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार के पास 1 करोड़ 53 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उनके पास 24 ग्राम सोना और उनकी पत्नी प्रभावती देवी के पास 60 ग्राम सोना है.

श्रवण कुमार

श्रवण कुमार (जदयू), मंत्री : जेडीयू नेता श्रवण कुमार के पास 67 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति कुल 68 लाख रुपये से ज्यादा है.

संतोष सुमन

संतोष सुमन (हम), मंत्री : जीतन राम मांझी के बेटे और 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के पास कुल संपत्ति 3.79 करोड़ रुपये की है, जिसमें 3.33 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है.

सुमित कुमार

सुमित कुमार (निर्दलीय), मंत्री: चुनावी हलफनामे के मुताबिक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 5.63 लाख रुपये नकद हैं. उनके पास पति-पत्नी के पास 50 लाख रुपये के आभूषण हैं.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software