मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए बसपा ने किया गठबंधन, जानिए कैसे होगा सीटों का बंटवारा?

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन, सभी पार्टियों की ओर से कई ऐसे ऐलान किए जा चुके है जिससे सियासत के गलियारों में गर्मी बढ़ गई है. राज्य के विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन करने का ऐलान किया है. शनिवार को हुए ऐलान में बसपा के एक नेता ने बताया है कि इस बार के विस चुनाव में पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि वह कितने-कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

178-52 सीटों पर लगेंगे बसपा और जीजीपी

बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने मीडिया के सामने घोषणा की और बताया कि वह इस बार के चुनाव (MP Election 2023) में वह एक साथ मैदान में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी कुल 178 सीटों पर अपने उमीदवार उतरेगा वहीं, जीजीपी की ओर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 52 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. दोनों दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को यह तमाम जानकारी दी.

यह भी पढ़े - पहले मिस कॉल, फिर प्यार का नाटक, घर के कमरे में शॉर्ट ड्रेस में रिझाना और...

'हमारी सरकार बनेगी'

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में को संबोधित करते हुए दोनों दलों ने मिलकर राज्य की बीजेपी सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला है. दोनों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य में दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और इसी को खत्म करने के लिए हम साथ आए है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार (MP Election 2023) बनेगी.

चुनावी नतीजों पर कितना पड़ेगा असर?

अन्य दलों पर हमला बोलते हुए दोनों दलों के नेताओं ने यह भी कहा कि अगर राज्य की जनता हमें चुनती है तो इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा. इस गठबंधन के बाद ऐसी अटकलें है कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनावी नतीजों में अच्छा प्रभाव डालने की कोशिश करेगी. चूंकि, पिछली बार चुनाव (MP Election 2023) में बसपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी तो इस बार इस संख्या को बढ़ाने की कोशिश होगी.

230 सीटों के लिए राज्य में विधानसभा के चुनाव

हालांकि, बसपा के दो विधायकों में से एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बता दें कि इस साल के अंत में 230 सीटों के लिए राज्य में विधानसभा के चुनाव (MP Election 2023) होने है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी यहां के दो मजबूत दल है, और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में इन्हीं दो दलों के बीच टक्कर होने वाली है. ऐसे में अगर बसपा और जीजीपी के गठबंधन के तरफ से कुछ बड़ा देखने को मिलता है तो राज्य की राजनीति में बदलाव संभव है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software