इजराइल की मदद के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में नौसेना का ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ भेजेगा अमेरिका 

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नौसेना के ‘फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है। अमेरिका के दो अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा। इसका संभावित मकसद अतिरिक्त हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है। 

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। इन हमलों में सैनिकों समेत कम से कम 600 इजराइली मारे गए हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है । यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड पहले से ही भूमध्य सागर में था। 

यह भी पढ़े - आइडीफ के हमले में मारे गए हमास के 12 आतंकी

उसने पिछले सप्ताह इटली के साथ आयोनियन सागर में नौसैनिक अभ्यास किया था। यह अमेरिका का नवीनतम एवं सबसे उन्नत विमानवाहक पोत है और यह इसकी पहली पूर्ण तैनाती है। जिन अधिकारियों ने यह जानकारी दी, वे इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं इसलिए उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह सूचना दी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software