Oppo A3 की इस दिन होगी ग्रैंड एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिजाइन-स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा; जानें खासियत 

Oppo A3 launched soon: Oppo कथित तौर पर इन दिनों लेटेस्ट फोन Oppo A3 पर काम कर रहा है। अब ब्रांड ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि वह इस अपकमिंग फोन तो 2 जुलाई को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन मजबूत बिल्ड और फ्लैट स्क्रीन के साथ आता है। चलिए अब इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जान लेते हैं। 

Oppo A3 की संभावित कीमत 
ब्रांड Oppo A3 फोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश करेगा। इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,206 रुपये), 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,293 रुपये) और उच्च वेरिएंट 12GB RAM और 512GB रैम की कीमत 2,599 युआन (लगभग 30,049 रुपये) हो सकती हैं। 

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन 
ओप्पो का यह अपकमिंग फोन मजबूत बिल्ड और फ्लैट स्क्रीन के साथ दस्तक देगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन माउंटेन ग्रीन, ट्रैंक्विलिटी ब्लैक और ऑरोरा पर्पल में उपलब्ध होगा। आपको बता दें, कंपनी की ओर से अभी तक फिलहाल फोन को लेकर कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं लेकिन हाल ही में चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में डिवाइस को लिस्ट किया गया है। 

इस लिस्टिंग में फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इन लीक अपडेट्स के फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसे  FHD+ रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है। Oppo A3 फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं बात करें फोन के डाइमेंशन की तो इसमें लंबाई 162.54 मिमी, चौड़ाई 75.44 मिमी, मोटाई 7.15 मिमी और वजन 179 ग्राम होगा। 

आप्टेक्स के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। Oppo A3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 या नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software