T20 World cup: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज को लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल, विश्व कप में आगे खेलने पर संदेह

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा। टीम के ओपनर ब्रेंडन किंग के टूर्नामेंट में आगे खेलने पर संदेह है। वो इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार रात हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर डगआउट में लौटना पड़ा था। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले किंग ने 12 गेंद में 23 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्का मारा था और गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई थी। इसके बाद नई गेंद लानी पड़ी थी। 

किंग अपनी 13वीं गेंद का सामना करते समय चोटिल हो गए। सैम करन की गेंद को कवर की दिशा में मारने के लिए वो क्रीज से आगे निकले और फिर गिर पड़े और वेस्टइंडीज के मेडिकल स्टाफ़ के एक सदस्य से उपचार लेने के बाद उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंग्लैंड के रन चेज के दौरान भी किंग फील्डिंग के लिए नहीं उतरे।

शिमरॉन हेटमायर उनकी जगह सब्सिट्यूट फील्डर के रूप में उतरे और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पुष्टि की कि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या है। सीडब्ल्यूआई ने कहा, "ब्रैंडन किंग को साइड स्ट्रेन की समस्या है और वह आगे मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे।" आमतौर पर साइड स्ट्रेन को पूरी तरह से ठीक होने में कई सप्ताह लग जाते हैं, जिससे किंग का विश्व कप के बाकी बचे मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है, क्योंकि टूर्नामेंट के खत्म होने में  केवल 10 दिन बचे हैं। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने माना कि किंग की चोट उनकी टीम के लिए चिंता की बात है। 

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल ने किंग की चोट को लेकर कहा, "हां, चिंता की बात तो है लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि वो शायद अगले मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे। हम जानते हैं कि वो कितने अहम खिलाड़ी हैं।"

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software