साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ बनाए 144 रन 

टी20: टी20 फॉर्मेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेला माना जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं और यहां पर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकता है। जब बल्लेबाज गेंद के बाउंड्री लाइन के पार भेजता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं। एस्टोनिया के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। वह अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। एस्टोनिया की टीम और साइप्रस की टीम के बीच 6 T20I मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 

साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ बनाए 144 रन 
एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच में 27 गेंद में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने विस्फोटक बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 41 गेंदों में कुल 144 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 18 छक्के शामिल थे। उनके आगे साइप्रस के गेंदबाज टिक नहीं पाए। साहिल ने जॉन निकोल लॉफ्टी ईटन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। निकोल लॉफ्टी ईटन ने T20I में 33 गेंदों में शतक लगाया था। उनका रिकॉर्ड चार महीने से भी कम समय तक टिका।

T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट: 
साहिल चौहान- 27 गेंद  जॉन निकोल लॉफ्टी ईटन- 33 गेंद  कुशल मल्ला- 34 गेंद डेविड मिलर- 35 गेंद रोहित शर्मा- 35 गेंद सुदेश विक्रमशेखरा- 35 गेंद

T20I की एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
साहिल चौहान की वजह से ही एस्टोनिया की टीम मैच जीतने में सफल रही। T20I में सबसे तेज शतक लगाने के अलावा वह टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 18 छक्के लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। वह दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले हजरतुल्लाह जजई और फिन एलन ने T20I मैच की एक पारी में 16-16 छक्के लगाए थे। 

एस्टोनिया ने हासिल की जीत
एस्टोनिया और साइप्रस के बीच पहले दिन दो मैच खेले गए, जिनमें से दोनों में एस्टोनिया ने जीत दर्ज की। दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साइप्रस ने सात विकेट पर 191 रन बनाए। एस्टोनिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज आठ गेंदों के अंदर आउट हो गए जब स्कोर सिर्फ नौ रन था। लेकिन फिर चौहान आए और उन्होंने साइप्रस के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करके अपनी टीम को जीत दिलाई। चौहान ने 351.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software