टी20 विश्वकप में अब तक सात बार हुआ भारत-पाक में मुकाबला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • छह बार भारतीय टीम जीती, पाक के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड

मुम्बई  । आईसीसी टी20 विश्वकप में अब तक सात बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है। इसमें सबसे अधिक छह बार भारतीय टीम जीती है जबकि पाक केवल एक बार ही जीती है। ऐसे में जहां भारतीय टीक के पास सबसे अधिक जीत का रिकार्ड है। वहीं पाक के पास सबसे बड़ी दस विकेट से जीत की उपलब्धि है। यह दोनों देशों के बीच विश्व कप में खेले गए मैचों में जीत-हार का सबसे बड़ा अंतर भी है। टी20 विश्वकप कप 2024 में इस बार भारत-पाक का मुकाबला 9 जून को होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का पहला मैच 2007 में खेला गया था। यह मुकाबला बराबरी पर रहा। तो दोनों टीमों के बीच बॉल आउट हुआ। भारत ने बॉलआउट में जीत दर्ज की। इसके बाद दोनो के बीच फाइनल में मुकाबला हुआ जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया।
वहीं साल 2009 और 2010 में हुए टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं। नॉकआउट मुकाबलों में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं आईं।

इसके बाद दोनो की टक्कर टी20 विश्वकप 2012 में हुई। 30 सितंबर को खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर पीटा। विराट के 78 रन की शानदार पारी से भारत ने पाकिस्तान को 17 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया। टी20 विश्व कप 2014 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-10 के पहले ही मुकाबले में टकरायी। इसमें भी भारत ने पाकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल की। ढाका में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट पर 130 रन पर रोका। इसके बाद 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप 2016 में एक बार फिर भारतीय टीम ने पाक की जीत का सपना तोड़ा। भारत ने पाक को आसानी से हराया।

टी20 वर्ल्ड कप में पाक को एक मात्र जीत साल 2021 में मिली। तब पाक ने 10 विकेट से जीत हासिल की। यह विश्व कप में भारत पर किसी टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है। वहीं टी20 विश्व कप 2022 का मुकाबला सबसे अधिक रोमांचक रहा। इस मुकाबले को भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software