IND vs AUS 2nd Test : मिचेल स्टार्क ने भारत को दिया एक और झटका, केएल राहुल को भेजा पवेलियन; विराट कोहली मैदान पर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका। ये मैंच डे-नाइट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। भारत की इस मैदान से खट्टी यादें जुड़ी हुई हैं।

टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान पर खेले गए डे-नाइट मैच में पहली पारी में सिर्फ 36 रनों पर आउट हो गई थी। ये टेस्ट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इस बार टीम इंडिया कोशिश करेगी कि इस मैच को जीते और पुराने घावों को भर सके।

यह भी पढ़े - IND vs AUS: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, लेकिन क्लीन स्वीप से हारा भारत

पहले मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल भी तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आ अश्विन को मौका मिला है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। 

विराट कोहली मैदान पर
केएल राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आ गए हैं। कोहली के आते ही स्टेडियम में शोर मच गया और कोहली के नारे लगने लगे। कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software