भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच आज से बेंगलुरु में

बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाना है। इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। इसके अलावा उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भी एक बड़ी बात कही है। रोहित शर्मा ने चार युवा खिलाड़ियों को लेकर साफ संकेत दिए हैं कि वह उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने की सोच रहे हैं।
 
न्यूजीलैंड सीरीज में चार ट्रैवल रिजर्व
दरअसल जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया गया। तब टीम इंडिया के स्क्वाड में चार ट्रैवल रिजर्व के नाम भी शामिल थे। इसे देखकर हर किया को हैरान हुई। इन चार ट्रैवल रिजर्व में प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। अमूमन भारतीय टीम में घरेलू सीरीज के लिए ट्रैवल रिजर्व के नाम का ऐलान नहीं करती है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर तस्वीरें कुछ हद तक साफ कर दी है।
 
क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को टीम के साथ रखना चाहते हैं क्योंकि हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने की सोच रहे हैं, वह खासकर तेज गेंदबाजों के साथ बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके पास सिर्फ 3 या 4 नहीं बल्कि 8 या 9 विकल्प हैं। बल्लेबाजी की तरह वह गेंदबाजी में भी अधिक विकल्प चाहते हैं। रोहित शर्मा ने अपने इन बातों से साफ कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इन खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों की काफी ज्यादा जरूरत होती। वहीं मयंक यादव 150+ KMPL की गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोई भी गेंदबाज चोटिल होता है तो यह खिलाड़ी उन्हें आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software