अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले विशिष्ट क्लब में हुए शामिल, ये है आकड़े

धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरते ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली। अश्विन इसी के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये। अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14 वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को 100वें टेस्ट पर कैप प्रदान करने के साथ ही पूरी टीम और अश्विन के परिवार के साथ इस विशेष पल का जश्न मनाया।

अश्विन ने पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर 125, दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और चेतेश्वर पुजारा (103) ने ही 100 टेस्ट खेले हैं।

अश्विन ने 99 टेस्ट में 507 विकेट, 116 एकदिवसीय में 156 विकेट और 65 टी20में 72 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनका औसत 23.91 है, जबकि उन्होंने 35 बार पांच विकेट और आठ बार 10 विकेट लिय हैं। अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वह भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं, खासकर घरेलू मैदान पर। वह कुंबले की जगह पर घरेलू टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने घरेलू टेस्ट में 350 से अधिक विकेट का आंकड़ा भी अपने नाम किया है। राजकोट में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया और कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software