सेमीफाइनल में जगह बना लेगा अफगानिस्तान!

T20 वर्ल्ड कप : T20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात देकर उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. इस जीत से अफगानिस्तान के भी टॉप-4 में जाने के दरवाजे खुल गए हैं. ग्रुप-1 में मौजूद इन दोनों टीमों के लिए अगले मुकाबले करो या मरो वाले होने वाले हैं. वहीं, इसी ग्रुप में मौजूद भारतीय टीम ने लगातार दो जीत के साथ अपनी सेमीफाइनल की बर्थ लगभग कन्फर्म कर ली है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर सभी की नजरें हैं कि ग्रुप की सेमफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम इनमें से कौन सी होगी.


अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को जीतने होंगे मैच

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बचा हुआ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा. दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं और 1-1 मैच खेलना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की टक्कर भारत से है, जबकि अफगानिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से है. अफगानिस्तान के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने के तीन समीकरण बन रहे हैं. इसमें एक ऐसा समीकरण है कि अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत भी जाता है तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं कैसे. 

यह भी पढ़े - IND vs NZ: 46 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, 91 साल में पहली बार हुआ ऐसा

पहला समीकरण -

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहला समीकरण यह है कि उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी सुपर-8 मैच हर हाल में जीता होगा. और ऑस्ट्रेलिया को भारत के लिए खिलाफ हारने की दुआ करनी होगी. इस स्थिति में अफगानिस्तान के 4 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया 2 अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

दूसरा समीकरण -

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा समीकरण यह यह है कि अगर उसे बांग्लादेश से हार भी मिलती है तो इस स्थिति में उसे ऑस्ट्रेलिया के बड़े मार्जिन से हारने की दुआ करनी होगी, जिससे ऑस्ट्रेलिया का रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के 2-2 अंक रहेंगे और बेहतर रनरेट लेकर अफगानिस्तान टॉप-4 में पहुंच जाएगा.

अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो भी...

अगर ऑस्ट्रलिया भारत के खिलाफ जीत भी जाता है तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. वो ऐसे कि अफगानिस्तान को बांग्लादेश पर काफी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी, जिससे उसका रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाए और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए. कुल मिलाकर अफगानिस्तान को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करनी ही होगी, जिससे उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहें.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software