Increase your value : इन आदतों की वजह से आपको किया जाता है इग्नोर, बदलकर देखिएं अपना वैल्यू

Increase your value Tips : ऑफिस हो या दोस्तों का अड्डा या फिर रिश्तेदार, अगर उनकी नजरों में आपका महत्व कम हो गया है तो कुछ चेंज करने का समय आ गया है। आपको अपने अंदाज से लेकर बर्ताव और लोगों के साथ घूलने-मिलने की आदतों में बदलाव लाना होगा, क्योंकि समय के साथ ये जरूरत है। आपको कोई व्यक्ति कुछ न कुछ कारणों की वजह से इग्नोर करता है। अगर आप उन कारणों को दूर कर लेते हैं तो आपको कोई इग्नोर नहीं करेगा। दुनिया में जीतने भी बड़े लोग है, वो इस नियम को फॉलो करते है। आप सेलेब्रिटियों को देखते होंगे, वो जहां कहीं भी जाते हैं व्यस्त होने का दिखावा करते हैं। इसलिए दिखावा करते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी वैल्यू बनानी होती है। आइये हम आपको वो कुछ खास कारण बताते हैं, जिनकी वजह से आपकी वैल्यू नहीं होती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अपने आप में कुछ बदलाव लाएं।

खुलकर बातें करना

यह भी पढ़े - सपने में दुल्हन का दिखना शुभ है या अशुभ? जाने शादी-बारात से जुड़े सपनों का मतलब

अगर आप जिंदादिल है। खुलकर बातें करना पसंद करते हैं और हर किसी से अपनी प्रॉब्लम्स शेयर कर देते है। अपने दिल की बात बता देते हैं तो कुछ देर बाद में वो बोर हो जाता है, क्योंकि आज कल लोगो को सिर्फ अपनी पड़ी है। उन्हें आपको और हमारे प्रॉबलम को देखने की फुर्सत नहीं है। इसलिए सभी से अपनी प्रॉब्लम्स को शेयर ना करें। उन्हें खुद से दूर करने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो लोग बोर हो जाएंगे और आपको इग्नोर करना शुरू कर देंगे।

लोगों को उनकी औकात से ज्यादा अहमियत देना

चाहे आप की गर्ल फ्रेंड हो या आपकी पत्नी या फिर आपका कोई पार्टनर... दोस्त रिश्तेदार या कोई भी हो, अगर आप उन्हें उनकी औकात से ज्यादा अहमियत अपनी जिंदगी में देते हैं तो कुछ दिनों बाद से वो आपको इग्नोर करना शुरू कर देंगे। इसलिए हर एक व्यक्ति को उसकी औकात और लिमिट के मुताबिक ही अहमियत दीजिए, वरना आपको केले के छिलके की तरह उठाकर फेंक देगा। चाहे आपके पास कितना भी पैसा हो, कितनी भी संपत्ति हो, मायने नहीं रखती।

बिना बुलाए कहीं भी जाना

कितना भी खास रिश्तेदार दोस्त हो, अगर वहाँ पर आपको बुलाया नहीं जा रहा है तो आप न जाएं। बिना बुलाए जाने पर आपको वहां पर ना तो कोई इज्जत मिलेगी और ना ही कोई मान सम्मान मिलेगा। मिलनी भी नहीं चाहिए, इसलिए अगर कोई बुलाये भी तो कम से कम चार से पांच बार वहां जाने से मना कर आप जाएंगे तो वहां पर आपकी इज्जत होगी।

खुद की वैल्यू ना बनाना

अगर आपने अपनी वैल्यू नहीं बनाई है। अपने अंदर ताकत/क्षमता पैदा नहीं किया है और अच्छा से पैसा नहीं कमाया है। अपना बिज़नेस अच्छे से डेवेलप नहीं किया है तो ये भूल जाइए कि आपको कोई वैल्यू करेगा। किसी के पास में कोई कारण भी तो होना चाहिए की वो आपको वैल्यू दे। इसलिए जमकर मेहनत कीजिए, जितना हो सके उतना मेहनत कीजिए और अपनी वैल्यू बनाइएं। अपने बिज़नेस को खड़ा कीजिये, फिर देखिए लोग आपकी तरह कैसे खींचे चले जाते हैं। क्योंकि दुनिया में एक पैसा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। आज के जमाने में आपके पास में पैसा है तो सबकुछ है। 

हर किसी से न कहें दिल की बात

हर इंसान की इच्छा होती है कि उसके दिल में जो कुछ भी चल रहा है तो वह किसी को बताएं. हालांकि, कुछ बातें काफी पर्सनल होती हैं, ऐसे में इन बातों को हर किसी के साथ शेयर करने से बचना चाहिए. आपकी निजी बातों को जानकर कोई आपका फायदा उठा सकता है।

हर किसी की सलाह मानने से बचें

किसी की आदत होती है कि गाहे-बगाहे सलाह या ज्ञान देने लगता है। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। अगर दूरी नहीं बना सकते हैं तो बातें सुनकर इग्नोर करना सीखें। हर किसी कि बातों को सुनकर उस पर अमल करना सही नहीं है। इससे लोगों के सामने आपकी वैल्यू कम होने लगती है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software