Gravy Recipe: 1 ग्रेवी से बन जाएंगी पनीर की 5 टेस्टी सब्जियां, होटल में होता है इसी का इस्तेमाल, सीख लें सीक्रेट रेसिपी

Hotel Style Gravy Recipe: होटल की सब्जियों को सभी लोग खूब पसंद करते हैं। ऑर्डर देते ही 10 मिनट में सब्जी आपके सामने परोस दी जाती है। घर पर जब इसे बनाया जाए तो लंबा वक्त लग जाता है, लेकिन होटल में ये काम मिनटों में हो जाता है आखिर ऐसा क्यों? दरअसल, होटल में एक सीक्रेट रेसिपी से पहले ही ग्रेवी बनाकर रख ली जाती है। इस एक ग्रेवी से कई तरह की सब्जियां मिनटों में तैयार कर दी जाती हैं। 

काजू करी, मटर पनीर मसाला, पनीर बटर मसाला, शाही पनीर और कड़ाही पनीर को बनाने में इस ग्रेवी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा भी सब्जियों की लंबी फेहरिस्त है, जिसमें सिर्फ एक ही ग्रेवी का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े - लगातार संबंध बनाना सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं?

आप भी अगर घर पर इस खास ग्रेवी का स्वाद लेना चाहते हैं तो इस रेसिपी को मिनटों में तैयार कर स्टोर भी कर सकते हैं। जानते हैं होटल जैसी ग्रेवी घर पर बनाने का तरीका। 

होटल स्टाइल ग्रेवी के लिए सामग्री
टमाटर कटे- 2
प्याज बारीक कटे- 3
सूखा नारियल कटा- 50 ग्राम
लहसुन कलियां- 10
अदरक कटा- 2 टेबल स्पून
काजू- 12 नग
सूखी लाल मिर्च- 3
दालचीनी- 2 छोटे टुकड़े
बड़ी इलायची- 1
छोटी इलायची- 3
तेजपत्ता- 2
लौंग- 5
तेल- 2 टेबल स्पून
नमक- स्वादनुसार

होटल स्टाइल ग्रेवी बनाने का तरीका
होटल वाली ग्रेवी बनाना बहुत सरल है। इसके लिए सबसे पहले टमाटर और प्याज को बारीक काट लें। इसके बाद अदरक, लहसुन और सूखे नारियल को भी काटें। अब कड़ाही में तेल डाले और गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें सूखा नारियल डालें और मीडियम आंच पर भूनें। नारियल का रंग हल्का सुनहरा होने के बाद उसमें साबुत लाल मिर्च, दालचीनी, लौंग, इलायची, तेजपत्ता डालें। 

अब नारियल और सारे मसालों को कुछ देर तक और भूनें। इसके बाद कड़ाही में कटी प्याज, लहसुन और अदरक के टुकड़े डालकर पकाएं, फिर काजू भी डाल दें। सभी चीजों को 3-4 मिनट तक पकाने के बाद इसमें बारीक कटे टमटार और स्वादानुसार नमक भी डाल दें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि टमाटर नरम न हो जाएं। फिर 2 कप पानी मिक्स कर दें। 

अब गैस की फ्लेम धीमी करें और ग्रेवी के मिश्रण को कम से कम 10 मिनट तक ढककर पकने दें। बीच-बीच में इसे चलाते भी रहें। इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर ब्लेंडर में ट्रांसफर कर ब्लेंड कर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल डाल गर्म करें। 

तेज गर्म होने के बाद जीरा पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर भूनें। मसाले भुन जाने के बाद उसमें ब्लेंड किया पेस्ट डालकर पकाएं। 4-5 मिनट तक इस ग्रेवी को पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर होटल स्टाइल ग्रेवी बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें मनचाही सब्जी डालकर गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software