बहन ने भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

आरा: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बगही नट टोली में संपत्ति विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार की सुबह बगही नट टोला स्थित चिमनी के पास से बरामद किया गया। उसके बायें हाथ पर खरोंच का और सिर के पिछले भाग पर फटे का निशान पाया गया है। परिजनों की ओर से रिश्ते की बहन और उसके घरवालों पर ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

मृत युवक करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर गांव निवासी स्व. बालेश्वर नट का 30 वर्षीय पुत्र सोनू नट था। फिलहाल वह बिहिया थाना क्षेत्र के बगही नट टोला में रहता था और मवेशी खरीद-बिक्री का काम करता था। उसके बड़े भाई संजय नट ने बताया कि वह पटना में रहते हैं। उनका भाई सोनू नट गांव में रहते हैं।

यह भी पढ़े - गुजरात: भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया

उसकी पट्टीदार की बहन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वह शनिवार की दोपहर अपने गांव करनामेपर से बगही नट टोला अपने घर आया था। वहां उसकी पट्टीदार की बहन और उसके बेटे द्वारा अन्य लोगों के साथ ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। 

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग घटनास्थल से भाग गये। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। संजय नट की ओर से पट्टीदार की बहन और उसके बेटे सहित अन्य लोगों पर संपत्ति हड़पने के लिए ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है

बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि युवक अपने तीन भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी आशा देवी, दो पुत्री रागिनी नंदनी, पुत्र गोलू उर्फ साहिल और पवन है। घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी आशा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों कारो-रोकर बुरा हाल है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software