सीमा हैदर की लव स्टोरी में twist! पाकिस्तान से आ रहा पहला पति गुलाम हैदर, बोला- सब तैयारी है

नोएडा। पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की लव स्टोरी से तो आप सभी अच्छी तरह वाकिफ होंगे। शादीशुदा और चार बच्चों की मां सीमा हैदर सचिन मीणा के प्यार में 2022 में अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर उसके बच्चों के साथ भारत भाग आई थी। जिसके बाद देश की तमाम एजेंसियों की पूछताछ और जांच के बाद अखिरकार सीमा को उसका प्यार मिल ही गया। 

वहीं अब सीमा हैदर अपने दूसरे पति सचिन मीणा और चार बच्चों के साथ नोएडा में रह रही है। लेकिन एक बार फिर सीमा हैदर की परेशानी बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसके पहले पति गुलाम हैदर की एक बार फिर एंट्री होने जा रही है। दरअसल, सीमा हैदर के साथ रह रहे चारों बच्चे गुलाम हैदर और सीमा के हैं, जिन्हें वापस करने की गुलाम हैदर लगातार भारत सरकार और सीमा से कर रहा है, लेकिन सीमा बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है।

यह भी पढ़े - क्रिकेटर रवींद्र जडेजा बीजेपी में शामिल, विधायक पत्नी ने दी जानकारी

जिसके बाद गुलाम हैदर ने भारतीय वकील मोमिन मलिक के माध्यम से सीमा हैदर के खिलाफ नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में केस कराया था। इस बीच गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान से भारत आने का दावा किया है। उसका कहना है कि उसे 10 जून को नोएडा कोर्ट में पेश होना है। 

जहां वह कोर्ट को बताएगा कि सीमा उसकी पत्नी है और बच्चों पर अपना दावा करेगा। साथ ही गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से वीडियो जारी कर कहा कि बच्चों तुम्हारा बाप इंडिया आ रहा है, सब तैयारी हो चुकी है। अब ऐसे में संभावना है कि गुलाम हैदर और सीमा का आमना सामना हो सकता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software