डॉ आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष का हंगामा, नहीं चली राज्यसभा

नई दिल्ली। संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही और एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब सवा दो बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सभापति ने उन्हें सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए कहा।

यह भी पढ़े - Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय 

उन्होंने भाजपा के डॉ राधामोहन दास अग्रवाल से शून्यकाल के तहत अपना मुद्दा उठाने के लिए कहा। अग्रवाल ने ‘मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव’ से संबंधित मुद्दे पर अपनी बात शुरु की। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने गृह मंत्री से माफी की मांग को लेकर हंगामा तेज कर दिया। सभापति ने उनसे शांत रहने की अपील करते हुए कहा ‘‘बाबा साहेब का सम्मान हम सब करते हैं। वह हम सबके लिए प्रात: वंदनीय, सदैव आदरणीय और अनुकरणीय हैं। देश और देश के बाहर, हर जगह, उनका सम्मान होता है।’’

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा ‘‘हमने कल सदन में अच्छी तरह सुना है। गृह मंत्री ने उनके लिए श्रद्धा जाहिर की और सम्मान व्यक्त किया था। उन्होंने बताया था कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का किस तरह अपमान किया। ’’ रीजीजू ने कहा ‘‘जब वह जीवित थे तब उन्हें 1952 में साजिश के तहत कांग्रेस ने चुनाव में हराया। उप चुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें पुन: हराया। अगर बाबा साहेब को कांग्रेस नहीं हराती तो वह 1952 के बाद भी चुनाव जीत कर सदन के सदस्य बने होते।’’

रीजीजू ने कहा कि उनके परिनिर्वाण के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। उन्हें अपमानित कर कांग्रेस ने देश के साथ खिलवाड़ किया है।’’ संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज कौन से मुंह से बाबा साहेब के अपमान की बात करती है, यह तो खुद उसने किया है, बार बार किया है। ‘‘बार बार आंबेडकर का नाम ले कर कांग्रेस छल-कपट करती है।’’

उन्होंने कहा ‘‘मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला बौद्ध हूं। सन 1951 में बाबा साहेब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। 71 साल बाद मोदी ने दूसरे बौद्ध को मंत्री बनाया। हम आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलते हैं। ये लोग उनके नाम का वोट बैंक के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं।’’

विपक्ष के हंगामे के बीच रीजीजू ने कहा कि बाबा साहेब से संबंधित पांच तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम चल रहा है और मुंबई में 2026 में अरब सागर के तट पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित होगी। ‘‘इसके बाद पता चलेगा कि मोदी सरकार उनका कितना सम्मान करती है।’’ सदन में व्यवस्था बनते न देख धनखड़ ने 11 बज कर 13 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दोपहर दो बजे उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर सभापति धनखड़ ने कहा कि उन्हें सत्ता पक्ष की ओर से अनुरोध मिला है कि अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा से पहले बैंकिंग संबंधित एक विधेयक को चर्चा कर पारित किया जाए। इसके उपरांत संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने बताया कि क्यों बैंकिंग संबंधित विधेयक को विचार के लिए पहले लिया जा रहा है। सभापति ने इसके बाद कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को व्यवस्था का प्रश्न उठाने की अनुमति दी। तिवारी ने कहा कि आज जो भी सदस्य यहां सदन में बैठा है वह बाबा साहेब के कारण ही बैठा है।

उन्होंने कहा कि कल गृह मंत्री ने संविधान निर्माता को अपमानित किया है। इसके बाद रीजीजू ने कहा कि कल गृह मंत्री ने इस बारे में विस्तार से और स्पष्टतापूर्वक बताया था कि किस प्रकार कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था।

रीजीजू ने कहा, ‘‘11-12 सेकेंड का वीडियो क्लिप निकाल कर और पूरा वक्तव्य हटाकर देश को गुमराह करने की जो कोशिश की जा रही है, मैं उसका खण्डन करता हूं।’’ इसके बाद रीजीजू ने वही बातें दोहरायीं जो उन्होंने सुबह कही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर का जो अपमान किया था, क्या वह उसके लिए देश से माफी मांगने को तैयार है?

इसके बाद आसन की अनुमति से नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘हम कोई नया मुद्दा उठाकर नहीं लाये। जो मुद्दा यहां (राज्यसभा में) अमित शाह ने उठाया था, उन्होंने कहा था कि इतना आप उठ-उठकर बोलते हो (डॉ आंबेडकर के बारे में), अगर आपने इतना ही नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्म में आप स्वर्ग में चले जाते। ....इसलिए आपने बाबा साहेब का अपमान किया है। संविधान का अपमान किया है।’’ संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने खरगे की बात से असहमति जताते हुए दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह कर रहे हैं। सदन के नेता जे पी नड्डा ने इस मुद्दे पर कहा कि विपक्ष के नेता यह बात कहकर देश को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कल कहा था कि कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर का जीते जी तिरस्कार किया था। नड्डा ने कहा, ‘‘आपने (कांग्रेस ने) हमेशा उनको (आंबेडकर को) पीड़ित किया, उन्हें चुनाव में हरवाने का काम किया। आज आप उनका नाम लेते हैं किंतु जब आप सरकार में थे और आंबेडकर जिंदा थे तो आपने उनकी बात कभी नहीं मानी।’’

इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें शांत करवाते हुए सभापति धनखड़ ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, पूरे सदन के सामने हुआ था। धनखड़ ने कहा कि वीडियो का जो अंश जारी किया गया, उसे उन्होंने भी देखा है। सभापति जब अपनी बात कह रहे थे तब विपक्षी सदस्यों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण धनखड़ ने बैठक को दोपहर करीब सवा दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया है जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि , ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन
  प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरु हो जाने वाले विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन दिक्क़त नही होगी।
Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software