दिल्ली कोचिंग हादसे के लिए सिस्टम जिम्मेदार, सभी ब्लेम-गेम खेल रहे : हाईकोर्ट

  • अफसर एसी रुम से बाहर नहीं निकलते, कल तक दें कार्रवाई की रिपोर्ट

नई दिल्ली । दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को फटकार लगाई है। एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की युगलपीठ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिस्टम की नाकामी है। ये सब मिलीभगत से हुआ है। सभी ब्लेम-गेम खेल यानी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। किसी एक की जिम्मेदारी तय करनी होगी।

एमसीडी अधिकारियों से पूछो कि नाली कहां है तो नहीं बता पाएंगे, क्योंकि वे अपने एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते हैं। जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा। कोर्ट ने कल तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि अगर जांच अधिकारी ने ठीक से जांच नहीं की तो यह मामला सेंट्रल एजेंसी को सौंप जा सकता है। अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी। एमसीडी डायरेक्टर को अगली तारीख पर पेश होने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े - वायनाड से प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- राजनीति में 35 साल का अनुभव

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software