पत्नी के पीछे छोड़ा ड्रोन, फुटेज देखकर भौचक्का हुआ पति; बॉस के साथ पत्नी मना रही थी रंगरलियां

आजकल तकनीक का सहयोग काम को बेहतर और कम समय में करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब लोग इसके जरिए अपने व्यक्तिगत काम भी पूरा कर रहा है। ड्रोन के जरिए एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई पकड़ी। यह मामला है चीन के हूबेई प्रांत का।चीन के हूबेई प्रांत में एक शख्स के साथ ने टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी बेवफा पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

33 साल के झिंग को अपनी पत्नी के व्यवहार में पिछले एक साल से बदलाव देखने को मिल रहा था। रिपार्ट्स के अनुसार, पत्नी अपना ज्यादातर समय अपने घर के अंदर ही बिताती थी। ड्रोन ने पत्नी के व्यवहार में हुए बदलाव का पता करने के लिए उसके पीछे ड्रोन कैमरा लगा दिया। जो उसके साथ हर समय रहता, जिसके जरिए उसे अपनी पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चला।

यह भी पढ़े - 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां; इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की….

बॉस के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी

झिंग और उसकी पत्नी दोनों ही वर्किंग प्रोफेशनल्स हैं, पत्नी के पीछे लगे ड्रोन की फुटेज में दिखा कि उसकी पत्नी किसी कार में बैठकर पास के पहाड़ों की तरफ गई, जहां पर पत्नी और उसका बॉस हाथों में हाथ डालकर कार से निकले और पास ही बने एक झोपड़ी में चले गए, जहां से वह 20 मिनट बाद निकलकर अपनी फैक्ट्री की तरफ चले गए।

तलाक का केस किया फाइल

अपनी पत्नी की यह हरकत देखकर झिंग सकते में आ गया और उसने तत्काल ही तलाक लेने का फैसला कर लिया। झिंग के मुताबिक वह अपनी पत्नी के ऊपर तलाक का मुकदमा दर्ज करेगा, उसके पास सबूत है, जिससे उसे आसानी से तलाक मिल जाएगा। झिंग ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपनी पत्नी के गुस्से भरे व्यवहार के कारण परेशान था। पहले वह उस पर बहुत ध्यान देती थी लेकिन फिर अचानक से सब बदल गया, फिर वह अकेले अपने घर जाने का कहकर बार-बार चली जाती थी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट

झिंग की यह कहानी चीनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कई यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ड्रोन खरीदने का आईडिया सबसे बेस्ट था। एक और यूजर ने लिखा कि यह टेक्नोलॉजी का युग है यहां पर कोई भी झूठ बोल कर बच नहीं सकता।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software