एतकल हत्याकांड में मारे गये प्रधान आरक्षक के दाेनाें बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी

सुकमा। जिले के ग्राम एतकल में 15 सितंबर को जादू-टोना के शक में प्रधान आरक्षक समेत उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इस हत्याकांड़ में उनके दो बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली। साय सरकार में कैबिनेट मंत्री और नारायणपुर विधानसभा से विधायक केदार कश्यप ने कहा है कि अब इन दोनों बच्चों की पूरी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एतकल गांव की यह घटना बेदह निंदनीय है। समाज कभी भी ऐसे तत्वों को माफ नहीं करेगा, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार में ऐसे अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा, इनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केदार कश्यप ने कहा कि इस घटना में जिन बच्चों के माता-पिता की हत्या हुई है, अब उनकी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्हें पढ़ाया जाएगा, अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। उनकी पूरी परवरिश का जिम्मा सरकार का होगा।

यह भी पढ़े - गणेश विसर्जन के दौरान अधिक ध्वनि होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software