रूह कंपा देने वाला हत्याकांड! युवक को ऐसे मारा गया

उल्हासनगर: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 10 लोगों ने मिलकर 28 साल के युवक की आंखों में मिर्च स्प्रे मारकर निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर सेंट्रल पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक राहुल जैसवाल अपने परिवार के साथ उल्हासनगर के इमली पाड़ा इलाके में रहता था. यहीं के रहने वाले मुख्य आरोपी बाबू उर्फ पंजाबी मनोहर ढकनी और उसके दो साथियों ने साल 2022 में मृतक की बाइक में आग लगा दी थी. उस समय मृतक ने मुख्य आरोपी बाबू ढकनी के खिलाफ सेंट्रल थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.

यह भी पढ़े - तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटना: चालक दल के दो सदस्यों के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी 

बाबू ढकनी जमानत पर जेल से छूटा था, इसलिए मृतक और बाबू के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी. बाबू ढकनी मृतक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन मृतक ने दर्ज मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया. उसी दिन राहुल के घर पर आरोपी बाबू ढकनी, करन ढकनी और चार-पांच साथियों ने मिलकर पथराव कर दिया. फिर आंखों पर मिर्च स्प्रे मारकर चाकू से हमला किया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

सेंट्रल पुलिस थाने के सीनियर पीआई विजय वाघमारे ने बताया कि राहुल जायसवाल की बाबू ढकनी से पुराना दुश्मनी थी. आरोपी इसको लेकर उल्हासनगर कैंप नंबर 3 के पास राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें राहुल जायसवाल की मौत हो गई. इस घटना के फरियादी हरदीप सिंह लबाना को भी जान से मारने की कोशिश की गई.

इसके बाद पुलिस अधिकारी सीसीटीवी की मदद से मुख्य आरोपी बाबू ढकनी, करण ढकनी के साथ अन्य चार आरोपियों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. इन सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर किया गया. कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इन आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. आगे की जांच सेंट्रल पुलिस थाने की पुलिस कर रही है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software