पुलिस इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का बुखार, महिला डिप्टी कलेक्टर को भेज दिया 'I LOVE YOU' का मैसेज, फिर…

Bihar News : बिहार के जहानाबाद का यह मामला वाकई चौंकाने वाला है। यहां पदस्थापित एक इंस्पेक्टर की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को रिटायरमेंट के वक्त इश्क खुमार चढ़ गया है। उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रखकर जहानाबाद में ही पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की महिला अधिकारी को मोबाइल से प्यार का इजहार करते हुए I LOVE YOU का मैसेज भेज दिया। महिला अधिकारी की शिकायत पर इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खास बात यह है कि आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट में कुछ ही दिन बाकी है। बावजूद, इसके उन्होंने इस तरह की हरकत की है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है। इससे पहले शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच कराई। एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया।

यह भी पढ़े - J&K : किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद, तीन जवान घायल 

जांच कमेटी ने पूछताछ के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

मामले को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी। आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए। मामले में अनुसंधान जारी है। आरोपी इंस्पेक्टर कोर्ट में पदस्थापित हैं। विभागीय कार्यवाही के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software