पुलिस आरक्षक भर्ती  प्रक्रिया  जारी, आशानुरूप नहीं पहुंच रहे अभ्यर्थी

धमतरी। रूद्री के पुलिस लाइन में पिछले कुछ दिनों से आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा जारी है। नाप जोख किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से बलौदाबाजार के युवक भर्ती में शामिल हो रहे हैं, लेकिन निर्धारित आवेदन से 50 प्रतिशत अभ्यर्थी भी शामिल नहीं हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बलौदाबाजार के अभ्यर्थियों में पुलिस भर्ती को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं है इसलिए वे भर्ती में शामिल नहीं हो रहे हैं। पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन 19 नवंबर को पुलिस लाईन रूद्री में बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें निर्धारित समय तक सिर्फ 404 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जबकि 600 से अधिक अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन परीक्षण किया गया। तत्पश्चात अभ्यर्थियों के नाप-जोख की गई, जिसमें 56 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। 348 अभ्यर्थी पात्र पाए गए।

अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित शारीरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया। वहीं कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति की जा रही है, इसका एसपी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है।आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा पुलिस लाईन रूद्री में पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत है। भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जा रही है इसलिए कोई भी अभ्यर्थी भर्ती कराने की बात कहने पर किसी के भी झांसे में न आए। यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते हैं, तो दोनों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की भर्ती प्रक्रिया के लिए भी बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इसमें सिर्फ 407 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसी तरह 17 नवंबर को भी बलौदाबाजार जिले के 750 अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। जिसमें सिर्फ 310 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जो कुल अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत से भी कम है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिले के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में आवेदन तो किए है, लेकिन भर्ती में शामिल होने के लिए आधे से अधिक अभ्यर्थी नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - पत्नी की हत्या कर शव के साथ सोया पति, अंतिम संस्कार से पहले सामने आया बड़ा सच

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software