- Hindi News
- भारत
- समाज को जोड़ने का उत्तम माध्यम महायज्ञ: भाई देवेन्द्र सूद
समाज को जोड़ने का उत्तम माध्यम महायज्ञ: भाई देवेन्द्र सूद
लुधियाना : पीले वस्त्र मंत्र के उच्चारण व शंखनाद की ध्वनि के बीच भारी संख्या में मां भक्तों आहुतियां डाल रहे है। इसका पूरा श्रेय महंत प्रवीण चौधरी को जाता है, जिन्होंने हम सभी को एकजुटता में लाकर ऐसे बडे़ कार्यो के लिए आशीर्वाद दिया। जिससे आज लाखों की तदाद में मां भक्त पहुंच रहे है, यह उक्त विचार सांसद नेहाल चंद मेघवाल ने अखंड महायज्ञ के चौथे दिन सभा में आए मां भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी से आरंभ हुए अखंड महायज्ञ को लेकर धाम सेवक आने वाले भक्तों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके लिए धाम टीम प्रशंसा की पात्र है।
गणमान्यों ने डाली नारियल की आहुतियां, मां से मांगा आशीर्वाद
यज्ञ तो कर्म करने का सबसे अच्छा अनुष्ठान: महंत प्रवीण चौधरी
इस अवसर पर महंत प्रवीण चौधरी ने कहा 10 दिवसीय अखंड महायज्ञ तो कर्म करने का सबसे अच्छा अनुष्ठान है। शंखनाद की ध्वनि के बीच यज्ञ में शहरवासी भारी संख्या में यज्ञ में आहुतियां डाल रहे है। मेले जैसे अलौकिक माहौल में मां बगलामुखी धाम लोगों के लिए मानसिक अभिभूत दे रहा है।
इसके लिए धाम की टीम पूरी निष्टा, लगन व मेहनत से जुटी हुई।इस अवसर पर मनप्रीत छतवाल,सुनील महाजन, रमन घई,जितेंद्र सूद, साहिल अग्रवाल, विकास अग्रवाल,पुरुषोत्तम चौधरी,सुधीर महाजन,तरुण जैन सुराना, सुनील हांडा, विजय गुप्ता,बलजीत त्रिखा,रामपाल त्रिखा, राजीव सूद,दिनेश सोनू,सुनील गेरा,गौरव कालिया,गौरव मेहता,संदीप सूद,जतिन सूद, सतपाल मक्कड़, नितेश सूद,सुनील पासी, जनक राज सिंगला,राज सोलंकी,राकेश पासी,तेंजेंद्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, नरेंद्र महाजन,राकेश खेड़ा, दिनेश रल्ली, गौतम सचदेवा,वरुण जैन,मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, अदित्य गुप्ता,रोहित शर्मा,हरमोहन मल्होत्रा, वरूण चोपड़ा, अभिषेक चोपड़ा,पवन पारिक,ओम प्रकाश,रविंद्र सिंह वालिया, परवेश चड्डा,सतविंदर ठाकुर, नितिन शर्मा, वरूण शर्मा,अनुज वाधवा,आशुतोष गुप्ता, नितेश गर्ग आदि शामिल थे।