दिल्ली-यूपी समेत 6 राज्यों के 11 अस्पतालों में फैले किडनी रैकेट का खुलासा, सरगना समेत 15 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अवैध किडनी प्रत्यारोपण के धंधे में शामिल गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सात ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने या तो किडनी खरीदी थी या बेची थी। पुलिस ने बताया कि छह राज्यों दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा के 11 अस्पतालों में इनका जाल फैला था।

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 26 जून को एक महिला ने ठगी की शिकायत की थी। महिला ने संदीप और विजय कश्यप उर्फ सुमित पर 35 लाख की ठगी का आरोप लगाया था। महिला के पति की दोनों किडनियां खराब हो गईं थीं। आरोपियों ने उसे किडनी दिलाने से लेकर प्रत्यारोपण कराने तक की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और ना ही उसके रुपये वापस किए।

यह भी पढ़े - दिल्ली: व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमसीडी वार्ड समिति चुनाव जारी 

महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर 26 जून को नोएडा से विजय कश्यप को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से किडनी प्रत्यारोपण के मरीजों और बेचने वालों की फाइल, मोहर, अस्पतालों के खाली कागज मिले। इसके बाद पुलिस ने गोवा में छुट्टियां मना रहे संदीप आर्या और देवेंद्र को गिरफ्तार किया।

पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि संदीप आर्या गिरोह का सरगना है। उसकी जानकारी के आधार पर पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पांच किडनी प्रत्यारोपण कराने वाले और दो किडनी बेचने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों के किडनी प्रत्यारोपण से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक डॉक्टर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों को यहां लाकर किडनी प्रत्यारोपण कराता था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software