जोधपुर: नशे के खिलाफ पुलिस का मिशन संकल्प, वाहन रैली निकाली

जोधपुर। पुलिस ने जोधपुर को नशा मुक्त करने के लिए मिशनशुरू किया है। इसके तहत मंगलवार को वाहन रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार डीसीपी पश्चिम कार्यालय की ओर से मिशन संकल्प शुरू किया गया है। इसमें पहले दिन मंगलवार सुबह अशोक उद्यान स्थित डीसीपी कार्यालय से वाहन रैली निकाली गई। रैली में पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ ही स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा नशा मुक्ति का संदेश देने वाले बैनर व स्लोगन लेकर शामिल हुए। रैली को डीसीपी राजर्षि राज वर्मा और एनसीबी के क्षेत्रीय जोनल अध्यक्ष घनश्याम सोनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीसीपी ने बताया कि मिशन के तहत न सिर्फ ड्रग्स पेडलर व सप्लायरों पर नकेल कसी जाएगी बल्कि आमजन और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति दिसंबर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। यह अभियान जोधपुर शहर में युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृति को जड़ से समाप्त करने के लिए एक समग्र प्रयास है। इस बहुआयामी मिशन में जिला जोधपुर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सहायक औषधि नियंत्रक, नशा मुक्ति केन्द्र, प्रेस क्लब जोधपुर सहयोगी भूमिका में रहेगें।

- एनडीपीएस एक्ट में अधिकाधिक कार्रवाई, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और ड्रग्स की सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- बड़े सप्लायर्स, मध्यम स्तर के सप्लायर्स और छोटे रिटेल स्तर के सप्लायर्स जैसे पान/सिगरेट की दुकानें, चाय की दुकानें, किराणें/दुध की दुकानें इत्यादि का योजनाबद्ध तरीके से चिन्हीकरण और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

- एरिया डोमिनेशन, ड्रग्स संवेदनशील क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

- प्रतिबंधित दवाईयों की दुकानों पर बिक्री की प्रभावी रोकथाम के लिए समय-समय पर सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाएगी।

- शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक क्षेत्र, रेस्टोरेन्ट्स एवं कैफे के आसपास ड्रग्स सप्लाई पर तकनिकी व आसूचना तंत्र को सक्रिय कर निगरानी रखी जाएगी।

- नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण एवं संचालन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर नशे के आदी व्यक्तियों की काउसंलिग करवाकर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जाएगा।

-जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें रैली, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, मैराथन व सोशल मीडिया के साथ जुड़ कर प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software