Jharkhand Crime News: सरायकेला में एसटीएफ ने गौ तस्करों को पकड़ा, 44 बैल जब्त

Jharkhand Crime News : सरायकेला खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायल के निर्देश पर गठित टीम ने गौ तस्करी के लिए ले जा रहे 44 बैल को पकड़ा. गुरुवार देर रात करीब 8:00 बजे के आसपास एसटीएफ ने कुचाई थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जा रहे करीब 40 जोड़ी बैल को पकड़कर कुचाई पुलिस को सौंप दिया है.

ऑपरेशन को रखा गया गोपनीय

एसपी मुकेश कुमार एसटीएफ गठित कर गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था. हालांकि यह कार्रवाई बेहद ही गोपनीय तरीके से की गई. इसकी भनक स्थान पुलिस को भी लगने नहीं दिया गया. ऑपरेशन सफल होने के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को सूचित किया और उन्हें सौंप दिया. खबर है कि एसटीएफ ने तीन तस्करों को भी हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा है. हालांकि पुलिस अभी भी कुछ बोलने से इंकार कर रही है. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद न केवल पुलिस महकमा बल्कि तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़े - दिल्ली चुनाव: ऑटो रिक्शा चालकों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल ने 10 लाख रुपये की बीमा का किया ऐलान 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software