JEE Advanced Attempts : जेईई एडवांस्ड में 3 अवसर के फैसले वापस, छात्रों में निराशा

पटना : जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced) में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव हुआ है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने अपने नए अधिसूचना में अब परीक्षा में बैठने की सीमा को तीन से घटाकर दो कर दिया है। इस बाबत सोमवार को आईआईटी कानपुर की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर सभी को सूचित कर दिया गया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर की ओर से अधिसूचना जारी कर जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई थी। इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अब वर्ष 2023 में 12वीं करने वाले विद्यार्थी अब परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

जेईई एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया गया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि आईआईटी कानपुर की ओर से यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई मेन के लिए आवेदन कर दिया था। इसके बाद वह परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच यह सूचना ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

यह भी पढ़े - दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे Work from home, मंत्री गोपाल राय ने किया ऐलान

संभवतः यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए ही इसे निरस्त किया गया है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आइआइटी में जाने की आस लगाने लगे थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software