पहले ही कर दिया था अलर्ट, राज्य सरकार ने नहीं दिया ध्यान: अमित शाह

  • वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 175 मौतें, 220 लापता, रेस्क्यू जारी

वायनाड । केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या अब तब 175 हो गई हैं। 131 लोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 220 लोगों के लापता होने की खबर है जिसक रिपोर्ट भी लिखवाई गई है।

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में बताया कि 23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते लोगों को वहां से हटा लिया जाता तो इतना नुकसान नहीं होता। बता दें लैंडस्लाइड सोमवार देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुआ था। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां सभी पत्तों की तरह बह गए। आर्मी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। देर रात तक एक हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया था। करीब तीन हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है।

यह भी पढ़े - सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

मौसम विभाग ने वायनाड के अलावा मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में आज भी परेशानी हो सकती है। सेना ने मुंडक्कई गांव के बाहर स्थित इला रिसॉर्ट और वाना रानी रिसॉर्ट में फंसे 19 पर्यटकों को बुधवार को निकाला। घटना के बाद से यह यहीं फंसे हुए थे। जानकारी के मुताबिक 122 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) मद्रास के जवानों ने रस्सियों के सहारे सभी नागरिकों को चूरलमाला तक सुरक्षित निकालने के लिए एक मानव पुल बनाया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software