घर के टैंक में मिली सरकारी टीचर की लाश, इलाके में फैली सनसनी

दौसा: जिले के बांदीकुई के बसवा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सरकारी टीचर की मौत से सनसनी फैल गई। 46 वर्षीय ललित मोहन सैनी की लाश घर में बने पानी के टैंक में मिली। बताया जा रहा है कि वे सुबह नहाने के लिए पानी लेने गए थे, इसी दौरान फिसलकर 15 फीट गहरे टैंक में गिर गए।

क्या हुआ था घटना के दिन?

यह भी पढ़े - One Nation One Election: लोकसभा में वित्तीय कामकाज के बाद पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक’ 

मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ललित मोहन सैनी रोज की तरह नहाने के लिए घर के टैंक से पानी लेने गए थे। उनकी पत्नी राजंती देवी उस वक्त चाय-नाश्ता तैयार कर रही थीं। काफी देर तक जब ललित मोहन नहीं लौटे तो पत्नी को चिंता हुई।

राजंती देवी जब टैंक के पास पहुंचीं तो उन्होंने वहां पति की शॉल पड़ी देखी। बाल्टी भी कहीं नहीं दिखी। शंका होने पर उन्होंने टैंक में झांका तो ललित मोहन का शव पानी में पड़ा हुआ था। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। उनकी बेटी शिवानी (18), बेटे रोहन (15) और अक्षत (7) ने भी अपने पिता को तलाशने की कोशिश की, लेकिन टैंक में ललित मोहन की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर

बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। ललित मोहन का पोस्टमॉर्टम बांदीकुई उप जिला अस्पताल में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

14 फीट गहरे टैंक में भरा था पानी

पुलिस का मानना है कि पानी निकालते समय ललित मोहन फिसलकर टैंक में गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। टैंक में करीब 14 फीट तक पानी भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पारिवारिक स्थिति

ललित मोहन सैनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोराडी (बांदीकुई) में ग्रेड थर्ड टीचर के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software