लुटेरों से बचने ट्रेन से कूदी छात्रा, इलाज के दौरान मौत

पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर बीते 17 दिसबंर को दारोगा बहाली की परीक्षा देने जा रही छात्रा सलोनी जो ट्रेन में मोबाइल झपटमारो की चपेट में आकर ट्रेन से गिर कर घायल हुई थी। शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृत छात्रा सलोनी का हाथ और पैर दोनो कट गया था। उल्लेखनीय है कि इस दर्दनाक घटना के बाद रेल पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। हालांकि रेल पुलिस की अधिकारियो की टीम असली अपराधी को पकड़ने में दिन-रात एक किए हुए हैं।

इसको लेकर रेल एसपी डा.कुमार आशीष के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम के सदस्य बेतिया डीएसपी उमेश कुमार,नरकटियागंज पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुगौली रेल पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार,सुगौली रेल थानाध्यक्ष सहित दर्जनों रेल पुलिस के अधिकारी व रेलवे सुरक्षा बल के जवान ताबडतोड़ छापेमारी कर रहे है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े - सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी

जिसमें सुगौली नौवाडीह के बबलू गिरी, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के सुरेश गोस्वामी का पुत्र दिलीप कुमार,पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना के सितुआपुर गांव के कमरुल मियां का पुत्र नवरेज आलम और नेपाल के महमूद नादाब का पुत्र मोजाहिद नादाब शामिल हैं। जिनके पास से अपराधिक गतिविधि में व्यवहार किए जाने वाले सामान जैसे कटर,चाकू, ब्लेड,सर्जिकल ब्लेड, स्क्रू ड्राइवर और पलास सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मोबाइल झपटमार को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software