प्रेमिका संग डॉक्टर ने लगाई छत से छलांग, डॉक्टर की मौत

Jharkhand News : राजधानी रांची के सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल में बड़ी घटना हुई है। रविवार रात डॉक्टर आकाश भेंगरा की हॉस्टल के तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। डॉक्टर के साथ एक युवती भी छत से गिरी है, जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना से रिम्स की डॉक्टर बिरादरी में चिंता देखी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार की देर रात फर्श पर किसी के गिरने की जोरदार आवाज हुई। हॉस्टल से सभी डॉक्टर बाहर आए तो उन्होंने देखा कि डॉक्टर आकाश और आकाश की दोस्त पल्लवी नाम की एक युवती जमीन पर गिरे पड़े है। मौके पर मौजूद गार्ड्स और डॉक्टरों ने मिलकर तुरंत डॉक्टर और उनकी दोस्त को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद वे अपने साथी डॉक्टर आकाश भेंगरा को नहीं बचा पाए। देर रात ही डॉक्टर आकाश की मौत हो गई। रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार तीसरे मंजिल से गिरने की वजह से डॉक्टर आकाश को मल्टीपल इंजरी हुई थी।

यह भी पढ़े - करिश्माई आशु मलिक ने दबंग दिल्ली के.सी. को यू मुंबा के खिलाफ दिलाई जीत

वहीं, डॉक्टर आकाश की दोस्त पल्लवी का रिम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायल पल्लवी के कंधे में चोट आई है। रिम्स के हॉस्टल नंबर 4 के तीसरी मंजिल से डॉक्टर और एक युवती के गिरने की सूचना पर बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये।

घटना को लेकर पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ रिम्स प्रशासन से भी पूरे मामले की जानकारी ली। बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि आखिर डॉक्टर और उनकी दोस्त पल्लवी तीसरे मंजिल से कैसे गिरे। पुलिस पूरे मामले की जांच अलग-अलग पहलू से कर रही है। दोनों परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software