- Hindi News
- भारत
- मुंडन संस्कार की राह में नाची मौत : पेड़ से टकराई कार, जुड़वा भाई-बहन समेत तीन की मौत
मुंडन संस्कार की राह में नाची मौत : पेड़ से टकराई कार, जुड़वा भाई-बहन समेत तीन की मौत
Bihar News : बिहार के जमुई जिला अन्तर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्विफ्ट कार के सड़क के किनारे पेड़ में टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो जुड़वां बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतक बच्चे की पहचान नागेंद्र कुमार के पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन और पुत्र नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि ये सभी यात्री मुंडन संस्कार कराने के लिए आरा जिला के नवादा गांव से देवघर जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है की चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि घटना सुबह 4:00 बजे की है। सभी घायलों को देवघर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। वही एक घायल को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।