मुंडन संस्कार की राह में नाची मौत : पेड़ से टकराई कार, जुड़वा भाई-बहन समेत तीन की मौत

Bihar News : बिहार के जमुई जिला अन्तर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्विफ्ट कार के सड़क के किनारे पेड़ में टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो जुड़वां बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक, आरा के चरपोखरी निवासी आनंद कुमार अपने परिवार के साथ कार से बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे। चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। कार में नौ लोग सवार थे। मरने वाले में दो जुड़वा भाई बहन सहित एक महिला शामिल है। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़े - दाना का प्रकोप: कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, रेलवे ने कई ट्रेनों को चेन में जकड़ा

मृतक बच्चे की पहचान नागेंद्र कुमार के पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन और पुत्र नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि ये सभी यात्री मुंडन संस्कार कराने के लिए आरा जिला के नवादा गांव से देवघर जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा है की चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 

चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि घटना सुबह 4:00 बजे की है। सभी घायलों को देवघर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। वही एक घायल को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software