नहर में मिला परिषदीय शिक्षक का शव, हत्या का आरोप

मेजा : यमुनापार में करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव निवासी लापता परिषदीय शिक्षक सुनील कुमार गौड़ का दूसरे दिन नहर में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मृत शिक्षक के चेहरे पर चोट के निशान थे। भाई ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

कौवा गांव निवासी 43 वर्षीय सुनील कुमार गौड़ पुत्र बच्चा गौड़ कौंधियारा थाना के सेमरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। परिजनों के अनुसार, वह कोरांव के नेवादा शाहपुर निवासी बाबा आदिवासी के बुलावे पर खेतीबाड़ी का हिसाब करने गुरुवार की दोपहर घर से निकले थे। नेवादा शाहपुर गांव पहुंचे थे तो उनसे एक बार बात हुई थी। कुछ देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। अनहोनी की आशंका जताते हुए सुनील के घरवाले करछना थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को सूचना दी। लेकिन उन्होंने मामला मेजा और कोरांव थाने का बताते हुए वहां तहरीर देने की बात कही।

यह भी पढ़े - कार की आखिरी विदाई : शख्स ने कार की निकाली अंतिम यात्रा, शामिल हुए डेढ़ हजार लोग ; देखें Video 

शुक्रवार की दोपहर में दर्जनभर लोग शिक्षक की गुमशुदगी की तहरीर देने मेजा थाने पहुंचे। लापता शिक्षक का पता लगाने की मांग की। इस दौरान दोपहर तीन बजे ललई का पूरा बसहरा गांव के सामने स्थित नहर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त शिक्षक सुनील कुमार गौड़ के रूप में की।

शिक्षक के भाई सुशील ने बाबा आदिवासी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने कहा कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, कौवा गांव में मातम छाया है। पत्नी रागिनी गौड़, बेटे अंश और बेटी अंशिका की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। वहीं, साथी के मौत की खबर मिलते ही तमाम शिक्षक भी घर पहुंचे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software