- Hindi News
- भारत
- देशभर में पटाखों से आग लगने के मामले आए सामने
देशभर में पटाखों से आग लगने के मामले आए सामने
By Ballia Tak
On
नई दिल्ली। देश भर में गुरुवार को दिवाली का जश्न मनाया गया। लोगों ने दीये जलाने के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी भी की। हालांकि दिवाली के जश्न के बीच कई राज्यों से भीषण आग लगने की बुरी खबरें भी सामने आईं। आतिशबाजी की वजह से कई दुकानों में आग लग गई, इसके अलावा देशभर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद रिहायशी इलाकों में भी आग लगने के मामले सामने आए। आइये जानते हैं देशभर में किन-किन इलाकों में आग लगने की वजह से नुकसान हुआ है।
कानपुर के फर्नीचर गोदाम में लगी आग
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगी आग के बारे में बताते हैं। यहां सीसामऊ थाना क्षेत्र के भदौरिया चौक के पास एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की वजह से गोदाम के आस-पास के घर भी उसकी चपेट में आने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
गाजियाबाद की इमारत में लगी आग
यूपी के गाजियाबाद में भी आग लगने का मामला सामने आया, जहां गाजियाबाद में एक इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां इंदिरापुरम के ज्ञान खंड इलाके में पहुंची। यहां इमारत में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पा लिया। इस घटना में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दिल्ली में आग लगने से दो लोग झुलसे
वहीं दिल्ली में भी जमकर आतिशबाजी की गई, जिस वजह से आग लगने का मामला सामने आया। दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में एक शख्स बस में पटाखे ले जा रहा था, जिसमें आग लग गई। वहीं आग लगने से पटाखे ले जा रहा शख्स और उसके पास बैठा एक अन्य यात्री झुलस गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारी ने बताया कि आगे लगने की घटना की जांच की जा रही है।
अंबाला में भी आग लगने के मामले आए सामने
दिल्ली से सटे हरियाणा की बात करें तो यहां आगजनी की दो घटनाएं सामने आईं। यहां अंबाला सिटी के सेना नगर में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में आग लग गई, जिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन यहां बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है। वहीं अंबाला में ही एक कार पार्किंग में आग लग गई, जिससे कई कारों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।
कुल्लू के जंगलों में लगी आग
दिवाली के दौरान हिमाचल प्रदेश में भी आतिशबाजी करना भारी पड़ गया। यहां कुल्लू में दीपावली के मौके पर जंगलों में आग की लपटें देखी गईं। पटाखों की वजह से रिहायशी इलाकों से सटे जंगल में आग लगने का मामला सामने आया। वन विभाग के मुताबिक 12 अलग-अलग इलाकों में आग लग गई, जिन्हें फायर फाइटर्स की टीम बुझाने में जुटी।
चेन्नई में पटाखों की चिंगारी से लगी आग
वहीं चेन्नई के कामराज नगर इलाके में जश्न के बीच हादसा हो गया। यहां भी पटाखों की चिंगारी से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। एन्नोर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज की गई। पुलिस फिलहाल पूरी घटना की जांच में जुटी है।
बोकारों में पटाखों की दुकान में लगी आग
इसके अलावा झारखंड के बोकारो में भी पटाखे की दुकानों में अचानक आग लगने के मामला सामने आए। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगते ही पटाखे फूटने लगे। हालांकि किसी तरह दुकानदारों ने अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस बीच एक तस्वीर ये भी दिखी कि कुछ लोग पटाखा लूटने में लगे रहे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
गाजियाबाद: मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
By Ballia Tak
राशिफल : 07 नवम्बर, इनके आय के अच्छे योग बनेंगे
By Ballia Tak
WhatsApp पर भूलकर भी न सेंड करें इस तरह के फोटो-वीडियो
By Ballia Tak
Latest News
दिल्ली में फिर निर्भया कांड: खून से लथपथ दो KM चली पीड़िता
07 Nov 2024 08:45:38
नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार में निर्भया केस को फिर से दोहराया गया है। दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....