महाराजा अग्रसेन अस्पताल पंजाबी बाग में जल्द मिलेगी कैंसर के इलाज की सुविधा: नरेश कुमार ऐरन

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आने वाले समय में कैंसर मरीजों के भी इलाज की सुविधा शुरू होगी। महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के महामंत्री नरेश कुमार ऐरन ने बताया कि अस्पताल में कैंसर ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां कैंसर के मरीजों को सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में निशुल्क इलाज कराया जाएगा। नरेश कुमार ऐरन ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा द्वारका में एक अस्पताल और हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक अस्पताल और nursing कॉलेज भी संचालित है.

हमारी संस्था अपने सभी अस्पतालों के द्वारा गरीब और बेसहारा वर्ग के लोगों को हर वर्ष करोड़ों रुपए का निशुल्क इलाज करके मदद करती है। उन्होंने बताया कि हमारे देश में कैंसर एक महामारी के रूप में फैल रहा है। दिल्ली देश की राजधानी है यहां देश के कोने-कोने से लोग कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन, सभी मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ रहती है। इसलिए हमारी संस्था ने अपने अस्पतालों में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते दरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। ऐरन ने बताया कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल पश्चिमी दिल्ली का एक प्रमुख अस्पताल है, जिसमें लोगों को सहज और सुलभ तरीके से इलाज की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े - सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट निरंतर गरीबों निर्धन लोगों की सेवा में समर्पित है। पिछले 6 वर्ष से ट्रस्ट में मुझे जो महामंत्री के पद पर सेवा करने का मौका मिला है मैं उस मौक को जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सहायता करने के रूप में देखता हूं। मेरा निरंतर यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक लोग हमारे द्वारा लाभान्वित हो।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software