दरभंगा में काेसी की धार में पलटी नाव, पांच महिलाएं डूबीं, एक लापता

पटना। बिहार के पड़ाेसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद कई जिलों में बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है। इस बीच रविवार शाम काेसी नदी में नाव पलटने से पांच लाेग नदी में बह गये। इसमें से एक अब तक लापता है। घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ऊजआ गांव के पास हुई है। कुशेश्वरस्थान के सीओ गोपाल पासवान ने घटना की पुष्टि की है।

लापता युवती ऊजआ गांव निवासी स्वाति कुमारी है। सभी महिलाएं मवेशी का चारा लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच नदी की तेज धार में नाव पलट गयी एवं सभी पानी में बह गये। चार महिलाएं तैर कर पानी से बाहर आ गयी लेकिन एक युवती नदी में बह गयी। युवती की तलाश में प्रशासन और स्थानीय लोग जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक युवती की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े - अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर पहुंचे थे दोनों हमलावर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software