Bihar Weather: बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 4.3°C, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. रविवार को भी ठंड से लोगों को ठिठुरन महसूस हुआ. वहीं सोमावर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्का कोहरा और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सोमवार से सर्द हवाओं की रुख बदलने की संभावना है. इससे मौसम में थोड़ी गर्मी आएगी. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी हवा की जगह अब पुरवा हवा चलेगी. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी.
राजधानी पटना में कैसा रहेगा मौसम
वहीं राजधानी पटना के तापमान में भी थोड़ी गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
सर्वाधिक गर्म जिला रहा गोपालगंज
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम दिशा से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं मौसम विभाग की ओर से फिलहाल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. रविवार को सर्वाधिक गर्म जिला गोपालगंज रहा. वहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री से. दर्ज किया गया.
जमुई में दर्ज किया गया सबसे कम न्यूनतम तापमान
बता दें कि 15 दिसंबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3°C जमुई में दर्ज किया गया. यह इस सीज़न में अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा बांका का 4.9°C, डेहरी का 5°C, जीरादेई का 5.8°C और पूसा का 5.6°C दर्ज किया गया.