- Hindi News
- भारत
- Bihar Road Accident: पटना-गया NH-83 पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में बच्चे की मौत,...
Bihar Road Accident: पटना-गया NH-83 पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में बच्चे की मौत, तीन अन्य घायल
पटना- गया एनएच-83 पर जहानाबाद जिला के सेरथुआ गांव के निकट गुरुवार को ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. उनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल) भेज दिया गया है. जबकि दो अन्य का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. यह सभी लोग चेन्नई में रहकर काम करते थे और फिलहाल वहां से लौट कर अपने घर जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल सभी लोग ट्रेन से जहानाबाद आये थे. जहानाबाद स्टेशन पहुंचने के बाद ऑटो रिजर्व कर ये लोग अपने घर मखदुमपुर थाने के टेहटा ओपी के डोमनबीघा गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में सेरथुआ गांव के पास गया की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने इनके टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल लोगों में से एक बच्चे तेजस्वी राज को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पवन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पवन कुमार सेरथुआ का ही रहने वाला है. दो अन्य घायल वितेश कुमार और तेजू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक तेजस्वी राज के अलावा वितेश और तेजू डोमनबिगहा के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते हैं पीड़ित के परिवार सदस्य अस्पताल पहुंच चुके हैं. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
क्या बोले डॉक्टर
सदर अस्पताल के डॉक्टर एके नंदा ने बताया कि ग्रामीण चार घायलों को लेकर अस्पताल आये थे, जिनमें से एक बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गयी थी. तीन घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. दो का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.