शहीद हवलदार चोहन हेंब्रम के परिजनों से मिलने पहुुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह: झूठे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हजारीबाग में इलाज कराने के दौरान हवलदार चोहन हेंब्रम की हत्या कर फरार हुए आजीवान कारावास की सजा पाए अपराधी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार रेड कर रही है। वहीं दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को देवघर हवाई अड्डे से बेंगाबाद विष्णीशरण गांव स्थित मृतक हवलदार चोहन हेंब्रम के घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, चुन्नूकांत, मुकेश जालान, सिकंदर हेंब्रम, रंजीत मरांडी, शिवपूजन राम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

gvkemohaeaatxai.jpg
मुलाकात के दौरान ग्रामणों व कार्यकर्ताओं की भीड़

असम के सीएम ने दिवंगत हवलदार की माता रोशनी देवी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया हालांकि असम के सीएम के आने की सूचना पर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मृतक की पत्नी और बेटों व बेटियों को पहले ही घर से हटा दिया था। राज्य सरकार की इस इस हरकत से असम के सीएम काफी नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद दोषी शाहिद अंसारी को फांसी दिलाना ही भाजपा सरकार का मकसद होगा।

यह भी पढ़े - भीषण हादसा : गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवान शहीद

घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के किसी प्रतिनिधि का इस पीड़ित परिवार के पास नहीं आना और किसी से नहीं मिलना ही हेमंत सरकार के आदिवासी हितों की बात करना बेईमानी साबित करता है। ऐसे में तुष्टिकरण में डूबी राज्य सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी का आश्वासन देना तो दूर की बात है। कहा कि हेमंत सोरेन खुद भी एक आदिवासी है और चोहन हेंब्रम की हत्या का उन्हें कोई दर्द नहीं हो रहा है, ऐसा क्यों, कहा गया हेमंत सोरेन का आदिवासी प्रेम। सिर्फ सत्ता पाने के लिए आदिवासी प्रेम दिखाया जाता है। इस दौरान उन्होंने झारखंड पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अकेले हवलदार के भरोसे एक खूंखार अपराधी को इलाज के लिए छोड़ दिया जाना झारखंड पुलिस की लापरवाही ही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software