कुंभकर्ण बने कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला का मंचन हो रहा था। इसी दौरान राक्षस राजा रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो वहीं बैठ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस साल शारदीय नवरात्रि के दौरान ये दूसरी घटना है, जब रामलीला में कोई रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है। 

पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले कलाकार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुंरत आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक कलाकार की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले विक्रम तनेजा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े - पूर्व विधायक की सरेआम गोली मारकर हत्या, दो हमलावर गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। ऐसी आशंका है 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की मौत हार्ट अटैक से हुई। अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, उन्हें किसी भी गड़बड़ी का शक नहीं है। इससे पहले शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई थी। उन्हें भी ऐसे ही सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई, जो कि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software