कलेक्टर के पास पहुंचा युवक, प्रेमिका से मिलने का मांगा परमिशन

Chhatisgarh News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कलेक्टर के ऑफिस में अर्जी लगा दी। वह कुछ दिनों से प्रेमिका से बात न हो पाने और न मिल पाने की वजह से परेशान था, इसलिए उसने यह कदम उठाया है। कलेक्टर जनदर्शन में लगाई गई अर्जी चर्चा का विषय बन गई है।

जिले में रहने वाले यश कुमार ने 8 जुलाई को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में अपना आवेदन लगाया है, जिसमें उसने बताया कि उसका रूप कुमारी (परिवर्तित नाम) से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी कुछ हफ्ते पहले लड़की के परिजनों को हो गई। इसके बाद से लड़की के मोबाइल को बंद कर मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी गई है। युवक ने बताया कि इस बीच उसने अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया।

युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतना बेकरार हो गया कि वह कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गया। उसने कलेक्टर को एक लेटर सौंपा और अपनी व्यथा बताई। युवक ने अपने आवेदन के अंत में कलेक्टर से अपनी प्रेमिका से मिलने की अनुमति प्रदान करने की गुजारिश की है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software